इंडियन ग्रांप्री में नहीं आएंगे सचिन व युवराज

इंडियन ग्रांप्री में नहीं आएंगे सचिन व युवराज

ग्रेटर नोएडा : पिछले साल पहली इंडियन ग्रांप्री को हरी झंडी दिखाने वाले चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर इस बार रेस देखने नहीं आएंगे। वहीं, युवराज सिंह रविवार को रेस के दिन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पहुंचेंगे।

मोटरस्पोर्ट्स के शौकीन सचिन पिछली बार पहली इंडियन ग्रांप्री में अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे। इस बार वह मुंबई के लिए सत्र का पहला रणजी मैच खेलेंगे जो दो से पांच नवंबर तक वानखेड़े स्टेडियम पर रेलवे के खिलाफ होगा।

हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में चैम्पियंस लीग खेलकर लौटे तेंदुलकर ने मैच के लिए अभ्याेस शुरू कर दिया है। अपना फार्म हासिल करने के लिए जूझ रहे सचिन तीन साल बाद रणजी क्रिकेट खेलेंगे।

सचिन का मोटरस्पोर्ट्स से प्रेम किसी से छिपा नहीं है। उन्हें सात बार के चैम्पियन फेरारी के पूर्व ड्राइवर माइकल शूमाकर ने फेरारी कार भेट की थी। कैंसर से उबरकर भारतीय टीम में वापसी करने वाले युवराज सिंह रविवार को रेस देखने पहुंचेंगे । उनके करीबी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की। वहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपने पति पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ रेस देखने आएंगी।

ऐसी अटकलें थी कि सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी रेस देखने आने वाले हैं लेकिन उनके करीबी सूत्रों ने ऐसी संभावना से इनकार किया। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगकारा भी रेस के दिन यहां मौजूदा होंगे। उनके अलावा भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, स्पिनर हरभजन सिंह, बल्लेबाज विराट कोहली, सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग के भी आने की अटकलें है। ऐसी खबरें है कि लंदन ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के छह खिलाड़ियों निशानेबाज गगन नारंग, विजय कुमार, मुक्केबाज एमसी मेरीकाम, पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को भी रेस देखने के लिये आमंत्रित किया गया है।

फिल्म अभिनेता अजय देवगन और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी आने वाली फिल्म ‘सन आफ सरदार’ के प्रमोशन के लिए यहां आ रहे हैं। बालीवुड से सुपरस्टार शाहरूख खान, रितिक रोशन, सुजैन रोशन, चंकी पांडे के आने की भी खबरें हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 12:52

comments powered by Disqus