Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 18:36

बेंगलूर : न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर सर रिचर्ड हैडली ने पाकिस्तान के महान इमरान खान को अपने युग का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर करार दिया है। हैडली ने इमरान को पूर्ण पैकेज करार देने के अलावा उन्हें अपने, कपिल देव और इयान बाथम पर तरजीह दी है।
हैडली ने कहा, अगर मुझ्रे चुनने के लिए कहा जाए कि हम चारों में से बेहतर कौन था तो मैं कहूंगा कि इमरान क्योंकि वह प्रतिभाशाली बल्लेबाज, प्रभावी स्ट्राइक गेंदबाज और करिश्माई कप्तान था। उन्होंने कहा, बल्लेबाज के रूप में वह शीर्ष छह में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता था, कभी कभी शीर्ष चार में भी और खेल के हालात को खेलते हुए वह किसी भी तरह की पारी खेल सकता था।
हैडली ने कहा, गेंदबाज के रूप में वह प्रभावी स्ट्राइक गेंदबाज था। उसके रिकार्ड दर्शाते हैं कि वह अच्छा गेंदबाज था। वह इसके अलावा करिश्माई व्यक्ति होने के अलावा पाकिस्तान के लिए अच्छा और सफल कप्तान था। उसके लिए काफी सम्मान है, वह पूर्ण पैकेज था। हैडली ने हालांकि आलराउंडर के रूप में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर गैरी सोबर्स की विशेष तौर पर तारीफ की।
उन्होंने कहा, पारंपरिक तौर पर सोबर्स को नंबर एक माना जाता था क्योंकि लोग उसे खेलते हुए देखने के लिए पैसे खर्च करते थे। बेहद आक्रामक, लय में खेलने वाला बल्लेबाज, गेंदबाज, क्षेत्ररक्षक और कप्तान। आंकड़े भी यही सुझाव देते हैं।
हैडली ने इस चौकड़ी में स्वयं को बेहतर गेंदबाज करार दिया लेकिन बल्लेबाज के रूप में अपनी कमजोरी स्वीकार की।
उन्होंने कहा, मैंने इनसे कम टेस्ट शतक बनाए, मेरा बल्लेबाजी औसत भी अन्य से कम रहा। मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन मेरी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी थी। असल में मैं स्वयं को इस श्रेणी में नहीं रखता लेकिन एक गेंदबाज के रूप में मैं इस श्रेणी में शामिल हूं। चारों के बीच प्रतिद्वंद्विता के बारे में पूछने पर हैडली ने कहा कि 1980 का दशक बेहतरीन युग था जिसमें चार आलराउंडर श्रेष्ठता के लिए प्रतिस्पर्धा पेश कर रहे थे।
उन्होंने कहा, मैं कपिल या इमरान या बाथम के हाथों आउट नहीं होना चाहता था लेकिन गेंदबाजी करते हुए निश्चित तौर पर उन्हें आउट करना चाहता था। यह प्रतिस्पर्धा और प्रेरणा लगातार बढ़ रही थी। हैडली को हालांकि मलाल है कि महान आलराउंडरों का युग तेजी से समाप्त हो रहा है और दक्षिण अफ्रीका के जाक कैलिस उन कुछेक खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने खेल के सभी प्रारूपों से सामंजस्य बैठाया है और सफल रहे हैं।
उन्होंने कहा, आंकड़ों के लिहाज से वह खेल के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर है, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन समय बीतने के साथ वह चुनिंदा श्रृंखलाओं में खेलने लगा है। लेकिन मुझे अब भी लगता है कि उसका ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर है। गेंद से छेड़छाड़ के विवाद पर हैडली ने कहा कि रिवर्स स्विंग आकषर्क कला है लेकिन खिलाड़ियों को इसके लिए अनुचित चीजों का सहारा नहीं लेना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 18:36