Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 18:36
न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर सर रिचर्ड हैडली ने पाकिस्तान के महान इमरान खान को अपने युग का सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर करार दिया है। हैडली ने इमरान को पूर्ण पैकेज करार देने के अलावा उन्हें अपने, कपिल देव और इयान बाथम पर तरजीह दी है।