Last Updated: Saturday, August 3, 2013, 17:00

नई दिल्ली : जेपी स्पोर्ट्स इंटरनेशनल (जेपीएसआई) ने आज फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के टिकटों की बिक्री की घोषणा की जिसमें रेस देखने के टिकट की न्यूनतम राशि 1500 रूपये तय की गयी है। फार्मूला वन रेस का तीसरा चरण इस साल बुद्ध अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर 25 से 27 अक्तूबर तक होगा।
जेपीएसआई ने तीन दिवसीय रेस के लिये प्रतिदिन के हिसाब से टिकट की कीमत रखी है। रविवार को रेस देखने में दिलचस्पी दिखाने वाले दर्शकों के लिये 1500 रूपये के टिकट रखा है, यह कीमत तीन दिवसीय रेस की नहीं होगी जो शुक्रवार को फ्री अ5यास से शुरू होगी और शनिवार को क्वालीफाइंग सत्र होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, August 3, 2013, 17:00