एएफसी ने लगाया इशफाक पर 4 मैचों का प्रतिबंध

एएफसी ने लगाया इशफाक पर 4 मैचों का प्रतिबंध

पणजी : एशियाई फुटबाल परिसंघ की अनुशासन समिति ने सलगांवकर स्पोर्ट्स क्लब के मिडफील्डर इशफाक अहमद पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है।

गुरुवार को क्वालालंपुर में बैठक करने वाली समिति ने आठ मई को उज्बेकिस्तान में नेफ्ची एफसी के खिलाफ मुकाबले के दौरान बर्ताव के लिए इशफाक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया था।

यमन के रैफरी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के लिए इशफाक को मैदान से बाहर भेज दिया गया था और इसकी शिकायत मैच आयुक्त से की गई और बाद से यह मामला अनुशासन समिति को सौंपा गया।

एएफसी ने कल एक बयान में कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर इशफाक पर चार मैचों का प्रतिबंध लगाया गया है।

आगामी सत्र में ईस्ट बंगाल की ओर से खेलने वाले इशफाक पर आक्रामक बर्ताव और खेल भावना के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 7, 2012, 14:17

comments powered by Disqus