एक दिन सचिन का भी रिकॉर्ड टूटेगा: कपिल

एक दिन सचिन का भी रिकॉर्ड टूटेगा: कपिल

एक दिन सचिन का भी रिकॉर्ड टूटेगा: कपिलकोलकाता : क्रिकेट के प्रति समर्पण और अनुशासित जीवन के लिए सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने रविवार को कहा कि एक दिन सचिन का भी रिकार्ड टूट जाएगा।

एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां पहुंचे कपिल ने कहा, जब हम खेला करते थे, तब मन में यही सवाल आता था कि क्या आने वाली पीढ़ी को सुनील गावस्कर जैसा महान बल्लेबाज मिलेगा? लेकिन हम गलत थे। आने वाले दिनों में गावस्कर से बेहतर खिलाड़ी सामने आए क्योंकि क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी से बड़ा होता है।

कपिल ने कहा, सचिन ने अपने करियर में हमेशा बेहतरीन खेल दिखाया है और कई रिकार्ड कायम किए हैं लेकिन ये रिकॉर्ड टूट जाएंगे क्योंकि यह क्रिकेट है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 19:40

comments powered by Disqus