एक-दो हफ्ते में ट्रेनिंग शुरू करूंगा: युवराज - Zee News हिंदी

एक-दो हफ्ते में ट्रेनिंग शुरू करूंगा: युवराज

नई दिल्ली : अमेरिका से हाल में कीमोथेरेपी कराकर लौटे भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि वह एक या दो हफ्ते में ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। युवराज ने कहा, ‘मैं एक या दो हफ्ते में ट्रेनिंग शुरू कर दूंगा । मैं निश्चित रूप से जल्द से जल्द मैदान में वापसी कर भारतीय टीम में खेलना चाहता हूं।’

 

क्रिकेट में वापसी के बारे में इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि वह शरीर को देखते हुए ट्रेनिंग का फैसला करेंगे। आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट पर उन्होंने कहा, ‘मैं अभी सही समय नहीं बता सकता हूं क्योंकि मैं देखूंगा कि मेरा शरीर ट्रेनिंग और वर्कआउट पर किस तरह से प्रतिक्रिया करता है।’ युवराज अमेरिका में कैंसर के इलाज के बाद नौ अप्रैल को स्वदेश लौटे।

 
उन्होंने कहा, ‘डाक्टरों ने मुझे कोई दवाई नहीं दी है । उन्होंने कहा कि कीमोथेरेपी का असर पूरी तरह से मेरे शरीर से समाप्त हो चुका है । इसे भी पांच हफ्ते हो चुके हैं और मैं दिन प्रतिदिन अच्छा महसूस कर रहा हूं।’ पिछले साल आईपीएल में युवराज ने पुणे वारियर्स की अगुवाई की थी । उन्हें लगता है कि टीम पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नेतृत्व में इस मौजूदा सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

 

युवराज ने कहा, ‘गांगुली के पास टीम इंडिया की कप्तानी का अपार अनुभव है और वह इस समय टीम की अगुवाई के लिये सबसे सही खिलाड़ी होंगे। मुझे उम्मीद है कि टीम अंतिम चार में जगह बनायेगी और गांगुली के अनुभव को देखते हुए टीम ऐसा कर सकती है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 18:42

comments powered by Disqus