Last Updated: Tuesday, May 29, 2012, 11:50

मुंबई : एमसीए अध्यक्ष विलासराव देशमुख ने कल कहा था कि प्रबंध समिति ने शाहरूख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर लगाये पांच साल के प्रतिबंध पर फैसला उन पर और अन्य पदाधिकारियों पर छोड़ा है। वहीं आज एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कल की बैठक के एजेंडे में यह मसला था ही नहीं।
एमसीए कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने आज कहा, ‘यह नियमित बैठक थी। पहले लिए गए किसी फैसले की समीक्षा बैठक के एजेंडे में नहीं थी। पहले लिया गया फैसला यथावत रहेगा।’ देशमुख ने पत्रकारों से कहा था कि शाहरूख मसला जल्दी हल होना चाहिए।
उन्होंने कहा था, ‘समिति की बैठक नियमित मसलों पर बातचीत के लिये बुलाई गई है लेकिन शाहरूख मसला कुछ सदस्यों ने उठाया था। इस पर फैसला लेने का अधिकार अध्यक्ष और पदाधिकारियों को दिश गया है।’ एमसीए अध्यक्ष ने कहा था, ‘हम इस मसले का जल्दी हल चाहते हैं। इसे लटकाए रखने का कोई फायदा नहीं है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 29, 2012, 11:50