एफ 1 में सचिन ने लहराया विजयी ध्वज - Zee News हिंदी

एफ 1 में सचिन ने लहराया विजयी ध्वज




ग्रेटर नोएडा : महान क्रिकेटर और फार्मूला वन प्रशंसक सचिन तेंदुलकर ने पहली इंडियन ग्रांप्री के अंत में विजयी ध्वज लहराया। इस रेस को रविवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर विश्व चैम्पियन सबेस्टियन वेटेल ने जीता। तेंदुलकर यह रेस देखने के लिए पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ पहुंचे।

 

पोल पोजीशन से शुरूआत करते हुए रेड बुल के सबेस्टियन वेटेल ने शुरू से ही दबदबा कायम रखते हुए एक घंटे 27 . 249 मिनट के समय के साथ पहली इंडियन ग्रांप्री अपने नाम की। मैकलारेन मर्सीडीज के जेनसन बटन (एक घंटा 27 . 967 मिनट) दूसरे जबकि फेरारी के फर्नान्डो अलोंसो (एक घंटा 28 . 298 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे।

 

तेंदुलकर के मित्र और सात बार के विश्व चैम्पियन माइकल शुमाकर पांचवें स्थान पर रहे। भारतीय दिग्गज ने रेस से पहले उनसे मुलाकात भी की थी। फोर्स इंडिया के एड्रियन सुतिल ग्रिड पर आठवें स्थान से शुरूआत करते हुए नौवें स्थान के साथ टीम को अंक दिलाने में सफल रहे। उनके साथी ड्राइवर पाल डि रेस्टा 13वें स्थान पर रहे।

 

चुनौती पेश कर रहे एकमात्र भारतीय ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन अंतिम पंक्ति से शुरूआत करने के बाद 17वें स्थान पर रहे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 30, 2011, 18:15

comments powered by Disqus