एशिया कप से सहवाग बाहर, सचिन खेलेंगे - Zee News हिंदी

एशिया कप से सहवाग बाहर, सचिन खेलेंगे

मुंबई : बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट से वीरेंद्र सहवाग को टीम से बाहर रखा गया है जबकि सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे।

 

बांग्लादेश में अगले महीने खेले जाने वाले एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को कर दी गई। फिटनेस के आधार पर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि सचिन तेंदुलकर को टीम में जगह दी गई है। एशिया कप के लिए विराट कोहली को उप कप्तान बनाया गया है। टीम में हरफनमौला यूसुफ पठान और तेज गेंदबाज अशोक डिंडा की वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज जहीर खान को आराम दिया गया है।

 

चयन समिति की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता के. श्रीकांत ने कहा कि सहवाग की फिटनेस को देखते हुए उन्हें आराम दिया गया है। उन्होंने कहा कि सहवाग को टीम से बाहर रखने की वजह आस्ट्रेलिया में जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान उनका खराब फार्म नहीं है। फिटनेस के चलते सहवाग के अलावा तेज गेंदबाज जहीर खान को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिडा और यूसुफ पठान ने टीम में वापसी की है।

 

गौर हो कि बांग्लादेश में 11 मार्च से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश चार देशों की टीमें शामिल होंगी। कोहली को टीम का उप कप्तान बनाया जाना इस बात का संकेत है कि चयनकर्ता वर्ष 2015 के विश्व कप के लिए उनमें कप्तानी की सम्भावना देखते हैं।

 

कोहली ने आस्ट्रेलिया में जारी त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत मंगलवार को होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 86 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए। भारत ने इस मुकाबले को बोनस अंक के साथ जीता। इस जीत से भारत की फाइनल में पहुंचने की संभावना कायम है। श्रीकांत ने कहा कि शानदार पारी खेलने के लिए कोहली को बधाई। हमें भविष्य की ओर देखना होगा। वह भविष्य का शानदार कप्तान है। काफी विचार-विमर्श करने के बाद हमने कोहली को उप-कप्तान बनाया।

 

एशिया कप का आयोजन 11 से 22 मार्च तक बांग्लादेश में किया जाएगा। भारत की 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली (उप कप्तान), सचिन तेंदुलकर, गौतम गम्भीर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मनोज तिवारी, प्रवीण कुमार, आर. विनय कुमार, राहुल शर्मा, यूसुफ पठान, इरफान पठान और अशोक डिंडा।

First Published: Thursday, March 1, 2012, 09:48

comments powered by Disqus