Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 18:25
नई दिल्ली : कड़े मुकाबलों से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए भारतीय पुरूष हाकी टीम ने मंगलवार को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में चल रहे ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में फ्रांस को 6-2 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
कनाडा और पोलैंड के खिलाफ कठिन मुकाबलों से पहले भारतीय टीम ने एक बार फिर उम्दा प्रदर्शन करते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा बरकरार रखा। भारत के लिये ट्रंपकार्ड ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और प्लेमेकर एस वी सुनील का शानदार फार्म रहा।
संदीप ने लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक बनाई जबकि सुनील को दूसरी बार मैन आफ द मैच चुना गया। भारतीयों ने फ्रांसीसी गोल पर लगातार हमले बोलकर उनके डिफेंडरों को व्यस्त रखा जबकि भारतीय डिफेंस भी पिछले दो मैचों की तुलना में आज बेहतर नजर आया।
सिंगापुर को 15-1 और इटली को 8-1 से हराने वाली भारतीय टीम के लिये ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह (नौवां, 30वां और 37वां मिनट), शिवेंद्र सिंह (चौथा), एस वी सुनील (40वां मिनट), तुषार खांडेकर (63वां मिनट) ने गोल किये जबकि फ्रांस के लिये लुकास सेवेस्टर (35वां मिनट) और फेबियेन मेगनेर (56वां मिनट) ने पेनल्टी कार्नर पर गोल दागा।
भारतीयों ने शुरूआती मिनट से ही अपने आक्रामक तेवर जाहिर कर दिये। इसका फायदा चौथे मिनट में मिला जब तुषार खांडेकर से लेकर सरवनजीत सिंह ने गोल के सामने शिवेंद्र को गेंद सौंपी जिसने इसे गोल की ओर डिफ्लैक्ट किया। भारत को नौवें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर संदीप ने गोल करके बढत दुगुनी कर दी। इस बीच फ्रांसीसी स्ट्राइकरों ने भी जवाबी हमले बोलने शुरू किये और 21वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर भारतीय गोलकीपर भरत छेत्री ने मुस्तैदी दिखाते हुए शर्तिया गोल बचाया।
भारत को 30वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जब सर्कल के भीतर सुनील केा फ्रेंच डिफेंडर ने बाधा पहुंचाई। इसे संदीप ने आसानी से गोल में बदला। फ्रांस को 35वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कार्नर लुकास सेवेस्टेर ने गोल में तब्दील किया। पहले हाफ में स्कोर 3-1 था।
दूसरे हाफ में भारत ने आक्रामक शुरूआत की और दूसरे ही मिनट में पेनल्टी कार्नर बनाया। इस पर संदीप ने तीसरा गोल किया। लगातार हमलों से दबाव में आया फ्रांसीसी डिफेंस तितर बितर होने लगा जिसका फायदा उठाकर भारत ने 40वें मिनट में एक और गोल कर दिया। तुषार खांडेकर ने मिडफील्ड से सर्कल के बाहर शिवेंद्र को गेंद सौंपी जिसने सुनील को पास दिया और उस समय फ्रेंच डिफेंस खाली पड़ा था। सुनील के लिये गोल करना मुश्किल नहीं था।
भारत को 43वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर पर वी आर रघुनाथ गोल नहीं कर सका। इसके पांच मिनट बाद भारत को फिर पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर वैरिएशन नहीं चल सका। फ्रांस ने हालांकि 56वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर अंतर कम किया। फेबियेन मेगनेर ने यह गोल किया। जवाबी हमले में भारतीयों ने अच्छा मूव बनाया लेकिन गोल के सामने दो बार दानिश मुज्तबा चूक गए।
भारत के लिये छठा गोल उसके सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार फारवर्र्ड तुषार ने 63वें मिनट में किया। अपने कैरियर में 200 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके तुषार ने सर्कल के बाहर से तूफानी शाट लगाया जो फ्रेंच डिफेंस को चकमा देते हुए सीधे गोल के भीतर गया। भारत को बुधवार को कनाडा से खेलना है जो एफआईएच रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 00:02