Last Updated: Wednesday, May 23, 2012, 17:03

बेंगलूर : तकदीर के सहारे प्लेऑफ तक पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कल एलिमिनेटर में आत्मविश्वास से ओतप्रोत मुंबई इंडियंस से होगा। गत चैम्पियन चेन्नई की नजरें पिछले दो मैचों में मुंबई से मिली हार का बदला चुकता करने पर रहेगी। मुंबई ने दोनों लीग मैचों में चेन्नई को हराया था। मौजूदा फार्म और रिकॉर्ड को देखते हुए हरभजन सिंह की टीम का पलड़ा भारी लग रहा है।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम किस्मत के दम पर प्लेऑफ में पहुंची है। उन्हें इसके लिये डेक्कन चार्जर्स का शुक्रगुजार होना चाहिये जिसने आखिरी लीग मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराया। चेन्नई ने बेहतर रन औसत के आधार पर अंतिम चार में प्रवेश किया।
मुंबई ने हालांकि राजस्थान रायल्स को दस विकेट से रौंदकर प्लेआफ में जगह बनाई। आत्मविश्वास से भरी टीम को हालांकि आत्ममुग्धता से बचना होगा क्योंकि एक खराब मैच से उसकी खिताब की उम्मीदों पर पानी फिर जायेगा।
मुंबई ने एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आईपीएल का एक भी मैच नहीं गंवाया है। सचिन तेंदुलकर और ड्वेन स्मिथ का फार्म में लौटना उसके लिये सोने पे सुहागा साबित होगा।
राजस्थान के खिलाफ जीत के लिये 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तेंदुलकर ने नाबाद 58 और स्मिथ ने नाबाद 87 रन बनाये थे। स्मिथ को पारी की शुरूआत के लिये भेजने का मुंबई को फायदा मिला।
रोहित शर्मा , वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायुडू और जेम्स फ्रेंकलिन की मौजूदगी में मुंबई का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत लग रहा है। रोहित एक शतक जमा चुके हैं और अच्छे फार्म में हैं। तेंदुलकर ने राजस्थान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक जड़कर फार्म हासिल कर लिया है। वहीं श्रीलंका के लसिथ मलिंगा की अगुवाई में मुंबई की गेंदबाजी काफी मजबूत है ।
धवल कुलकर्णी ने राजस्थान के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट लिये। गेंदबाजी में एकमात्र चिंता हरभजन सिंह का खराब फार्म है लेकिन उसके जुझारूपन को देखते हुए वह कभी भी फार्म में लौट सकता है।
दूसरी ओर चेन्नई इस मौके को गंवाना नहीं चाहेगा। पिछले दो साल की तरह चेन्नई की टीम इस बार अजेय नहीं लगी लेकिन धोनी की टीम को पता है कि इतिहास विजेताओं का ही होता है और अब खिताब जीतकर वे पिछली नाकामी को भुलाना चाहेंगे ।
इस सत्र में टीम के रूप में वे अच्छा नहीं खेल पाये लेकिन उन्हें पता है कि तीन मैचों में अच्छा खेलकर खिताब उनके हाथों में होगा । लगातार तीन मैच जीतने के बाद चेन्नई को आखिरी लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने हराया । फाफ डु प्लेसि, धोनी, सुरेश रैना, माइक हस्सी, एल्बी मोर्कल और ड्वेन ब्रावो की मौजूदगी में चेन्नई की बल्लेबाजी तो मजबूत दिखती है ।
रैना, धोनी और रविंदर जडेजा के मौजूदा फार्म को देखते हुए चेन्नई के पास एक फिनिशर की कमी लग रही है जो मुंबई के खिलाफ मैच में निर्णायक साबित हो सकती है । आस्ट्रेलिया के बेन हिलफेनहास और आफ स्पिनर आर अश्विन पर गेंदबाजी का जिम्मा रहेगा ।
मुंबई इंडियंस : हरभजन सिंह (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, अबु नेचिम, अमितिज सिंह, एडेन ब्लिजार्ड, जेम्स फ्रेंकलिन, कीरोन पोलार्ड, वाय चहल, हर्शल गिब्स, डेवी जैकब्स, रिचर्ड लेवी, दिनेश कार्तिक, धवल कुलकर्णी, के यादव, लसिथ मलिंगा, सुशांत मराठे, प्रज्ञान ओझा, मुनाफ पटेल, राबिन पीटरसन, सुजीत नायक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जयदेव शाह, रूद्रप्रताप सिंह, टी सुमन, पवन सुयाल, आदित्य तारे, अपूर्व वानखेड़े ।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), माइकल हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना, रविंदर जडेजा, श्रीकांत अनिरूद्ध, ड्वेन ब्रावो, एल्बी मोर्कल, आर अश्विन, बेन हिलफेनहास, शादाब जकाती, डग बोलिंजेर, फ्रांकोइस डु प्लेसि, जार्ज बेली, स्काट स्टायरिस, सूरज रणदीव, अभिनव मुकुंद, जी विग्नेश, जोगिंदर शर्मा, के वासुदेवदास, एस बद्रीनाथ, सुदीप त्यागी, यो महेश और रिधिमान साहा । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 23, 2012, 17:03