Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 15:24

नई दिल्ली : सात माह से ब्रेक पर चल रही भारत की स्टार युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने स्वीकार किया कि पांच मार्च से बर्मिंघम में शुरू हो रही आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के साथ वापसी करना मुश्किल मंच है लेकिन उसे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।
विश्व चैम्पियनशिप की युगल स्पर्धा की कांस्य पदक विजेता ज्वाला ने लंदन ओलम्पिक के बाद से विश्राम ले लिया था लेकिन पिछले दो माह से आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप की तैयारियों में जुटी हैं। ज्वाला को बीस साल की प्राजक्ता सावंत के साथ महिला युगल और वी दीजू के साथ मिश्रित युगल में खेलना है।
ज्वाला ने कहा, ‘लंबे विश्राम के बाद वापसी करना थोड़ा कठिन होता है इसलिये इस समय मैं खुद से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं कर रही हूं। मैं प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही हूं। मैं जर्मन ओपन में नहीं खेल पायी। आल इंग्लैंड में मिश्रित युगल का ड्रा अच्छा है। हमें पहले दो दौर के मुकाबले जीतने होंगे। मैं सकारात्मक होकर खेलना चाहती हूं।’
ज्वाला ने कहा, ‘मेरे लंबे सफल करियर में अब मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। मैं अपने लिए खेलती हूं।’ ज्वाला और दीजू को मिश्रित युगल के पहले दौर में पीटर केसबाउर और इसाबेल हेटरिच के खिलाफ अपना अभियान शुरू करना है। महिला युगल में प्राजक्ता और ज्वाला को एस. अर्तिमा तथा पीराया मुंकीतामोर्न की थाईलैंड की जोड़ी के खिलाफ खेलना है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 15:24