Last Updated: Friday, March 30, 2012, 15:24
नई दिल्ली : भारत के ओलम्पियन योगेश्वर दत्त और अमित कुमार ने आज कजाकिस्तान के अस्ताना में एशिया के पहलवानों के लिए आयोजित दूसरे ओलम्पिक क्वालीफायर मुकाबले में पदक जीतने के साथ ही लंदन ओलम्पिक 2012 के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया।
भारतीय कुश्ती महासंघ के महासचिव राज सिंह ने बताया कि बीजिंग ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार सेमीफाइनल मुकाबले में रैफरी की थोड़ी सी चूक से पराजित हो जाने के कारण इस दूसरे ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट से लंदन का टिकट तो नहीं पा सके लेकिन उन्होंने रिपेज मुकाबले में चीन के यी ई कताई को हराकर कांस्य पदक जरूर जीता। इस प्रतियोगिता में पहले दो स्थान पर आने वाले पहलवान ही लंदन ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।
भारत को आज बड़ी सफलता अमित कुमार ने दिलाई जब उसने 55 किलो के फाइनल में जापान के शिनिची यूमोतो को हरा कर स्वर्ण पदक जीता। अमित कुमार के अलावा योगेशवर दत ने 60 किलो वर्ग के फाइनल में जगह बनाई लेकिन खिताबी मुकाबले में ईरान के मसूद मोहम्मद से पराजित हो जाने के कारण उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 20:54