कुश्ती लीग की फ्रेंचाइजी में जिंदल की रुचि

कुश्ती लीग की फ्रेंचाइजी में जिंदल की रुचि

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर भारत में पहली बार अगले साल जनवरी में शुरू होने जा रही भारतीय कुश्ती लीग की फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए कंपनियों ने रुचि दिखानी शुरू कर दी है। भारतीय कुश्ती महासंघ की विज्ञप्ति के अनुसार सज्जन जिंदल की अगुवाई वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने भी हरियाणा के हिसार की फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।

लीग के आयुक्त और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष जीएस मंडेर ने बताया कि हरियाणा में कुश्ती काफी प्रचलित है इसलिए इस राज्य से दो फ्रेंचाइजी होगी। हिसार के अलावा सोनीपत या पानीपत से भी एक टीम होगी। इस लीग के प्रमोटर लेसर स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक एसएस दास गुप्ता ने कहा कि इस लीग को काफी बड़े स्तर पर आयोजित कराने की योजना बनाई जा रही है।

जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली इस लीग में शहरों पर आधारित कुल छह फ्रेंचाइजी होगी जिसमें प्रत्येक को दो विदेशी पहलवानों को अपनी अपनी टीम में लेने की छूट होगी। इस लीग की कुल इनामी राशि एक करोड़ 10 लाख रुपए रखी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 22:49

comments powered by Disqus