Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 07:39
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन की गेंदों के चमत्कार से वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटने वाले भारत ने मंगलवार को यहां तीसरे दिन महाशतक की दहलीज पर खड़े सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के सहारे वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने की तरफ मजबूत कदम बढ़ा दिए।
अश्विन ने भारत की तरफ से पदार्पण टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 47 रन देकर छह विकेट लिए, जिससे वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर हो गया। पहली पारी में 95 रन से पिछड़ने वाले भारत को इस तरह से 276 रन का लक्ष्य मिला और उसने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 152 रन बना लिए। भारत को अब जीत के लिए 124 रन की दरकार है जबकि आज टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार रन पूरे करने वाले तेंदुलकर (नाबाद 33) अपने महाशतक से 67 रन दूर है।
यह स्टार बल्लेबाज अब कल 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक जमाकर भारत को जीत का तोहफा देने के लक्ष्य के साथ क्रीज पर उतरेगा। उनके साथ दूसरे छोर पर द्रविड़ 30 रन पर खेल रहे हैं। ये दोनों अब तक 57 रन की साझेदारी कर चुके हैं। वैसे वीरेंद्र सहवाग ने तेजतर्रार 55 रन बनाकर भारत के लक्ष्य हासिल करने की धमाकेदार नींव रखी थी। उन्होंने गौतम गंभीर (22) के साथ 51 रन जोड़े। कोटला के विकेट पर गेंद अब भी धीमी और थोड़ा नीचे रह रही है लेकिन तेंदुलकर और द्रविड़ ने अभी तक ढीली गेंदों का इंतजार करके चतुराई से रन बटोरे और कल भी टीम उनसे इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। सहवाग 55 और गंभीर 22 रन बनाकर आउट हुए। जीत के लिए अभी भारत को 124 रन और चाहिए जबकि दो दिन का खेल अभी बाकी है। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में 15 हजार रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
इससे पहले, कोटला मैदान पर पहली पारी में भारतीय टीम महज 209 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की पारी ढ़हती दिखी। पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में 180 रन पर ऑल ऑउट हो गए। इसके बाद इस तरह उसकी कुल बढ़त 275 रनों की हो गई है। वेस्टइंडीज को पहली पारी में 95 रनों की बढ़त मिली थी। इस तरह भारत को जीत के लिए 276 रन का लक्ष्य मिला है।
वेस्टइंडीज की तरफ से शिवनरायण चंद्रपाल ने सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि कप्तान डेरेन सैमी ने 42 रन की पारी खेली। भारत की ओर से आर अश्विन ने छह विकेट चटकाए।तीसरे दिन के खेल में शुरुआत नाबाद बल्लेबाज किर्क एडवर्डस 15 रन और फिडेल एडवर्डस के साथ हुई। टीम के कुल स्कोर में अभी केवल पांच रन ही जुड़े थे कि ईशांत शर्मा ने फिडल एडवर्डस को धोनी के हाथों कैच करवा दिया। फिडल ने केवल एक रन बनाए।
इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 21 रन बनाए थे। फिडेल का विकेट गिरने के बाद मैदान पर डेरेन ब्रावो उतरे। इस बीच तेज गेंदबाज उमेश यादव ने किर्क एडवर्डस को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज को चौथा झटका दिया। ब्रावो 12 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन के शिकार बने। इसके बाद क्रीज पर उतरे मार्लिन सैमुएल्स शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
फिलहाल वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भारत अंकुश लगाने में कमयाब दिख रहा है। इसी बीच भारत की दूसरा पारी में दर्शकों को सचिन के महाशतक का भी इंतजार है।
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 16:30