क्यूरेटर को लेकर BCCI ने फिर दिया विवाद को जन्म

क्यूरेटर को लेकर BCCI ने फिर दिया विवाद को जन्म

 क्यूरेटर को लेकर BCCI ने फिर दिया विवाद को जन्मकोलकाता : बीसीसीआई ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) से आज कहा कि वह अनुभवी प्रबीर मुखर्जी की जगह पूर्व क्षेत्र के क्यूरेटर आशीष भौमिक को ईडन गार्डन्स का विकेट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपे। मुखर्जी दशकों से ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक 80 से अधिक बरस के मुखर्जी की इसलिए अनदेखी की गई क्योंकि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनके मतभेद हैं। धोनी ने पांच दिसंबर से कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के दौरान ऐसे विकेट की मांग की थी जिससे स्पिनरों को पहले दिन से मदद मिले।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देश के बाद त्रिपुरा क्रिकेट संघ (टीसीए) से जुड़े भौमिक आज शाम यहां पहुंच रहे हैं। टीसीए के सचिव अरिंदम गांगुली ने कहा, बीसीसीआई के निर्देशों के अनुसार वह (भौमिक) कोलकाता जा रहे हैं। लेकिन मुझे कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने वहां स्थानीय क्यूरेटर (प्रबीर मुखर्जी) की जगह ली है। मेरे पास विस्तृत जानकारी नहीं है। कैब के संयुक्त सचिव सुजान मुखर्जी ने हालांकि भौमिक की यात्रा को ‘नियमित’ निरीक्षण दौरा करार दिया और कहा कि 83 वर्षीय मुखर्जी को बदला नहीं गया है।

सुजान मुखर्जी ने कहा, यह पिच और हालात का आंकलन करने की नियमित यात्रा है जो मैच से पहले हमेशा होता है। प्रबीर मुखर्जी ही ईडन के क्यूरेटर हैं। इससे पहले रविवार को बीसीसीआई की मैदान और पिच समिति के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने भी ईडन का दौरा किया था। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बारे में अधिक कुछ बोलने से इनकार करते हुए कहा कि भौमिक को कोलकाता भेजने का फैसला बोर्ड की मैदान और पिच समिति ने लिया है।

शुक्ला ने कहा, सभी क्यूरेटर स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। यह बिलकुल गलत है (कि धोनी की इसमें भूमिका है)। कोई भी फैसला किसी की सलाह पर नहीं लिया जाता। इस मामले में फैसला बीसीसीआई की मैदान और पिच समिति ने लिया है।
मुखर्जी अतीत में भी पिचों की प्रकृति की मांग के लिए धोनी की आलोचना करते रहे हैं और इस बार भी ईडन टेस्ट के लिए तैयार होने वाली विकेट की प्रकृति को लेकर इस अनुभवी क्यूरेटर और भारतीय कप्तान के नजरिये में अंतर है।

दूसरे टेस्ट में वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर सुधीर नाइक ने पहले दिन से स्पिन का अनुकूल विकेट तैयार किया था लेकिन यह दांव उलटा पड़ गया और भारत को 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

धोनी ने हालांकि दूसरे टेस्ट के नतीजे के बावजूद तीसरे टेस्ट के लिए स्पिन की अनुकूल पिच पर जोर दिया है। प्रबीर मुखर्जी ने हालांकि धोनी की आलोचना की और स्पिन की अनुकूल पिच तैयार करने के लिए बीसीसीआई से लिखित में निर्देश मांगे, उन्होंने कहा, तार्किक तौर पर दो पिचें कभी एक जैसी नहीं हो सकती। भारत कप्तान अगर सार्वजनिक तौर पर ऐसे बयान देते हैं तो यह अनैतिक है। वह लगातार ऐसे बयान देते रहते हैं जो दुर्भाग्यशाली है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 17:19

comments powered by Disqus