Last Updated: Saturday, February 9, 2013, 20:55
जिंदगी के हर पड़ाव पर जब चांद की बड़ी महत्ता है तो क्रिकेट इससे कैसे अछूता रह सकता है। धोनी ने ईडन गार्डन की टर्निंग पिच बनाने को कहा। पिच क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी ने इसपर आपत्ति जताई तो बीसीसीआई ने आशीष भौमिक को इस काम के लिए भेज दिया। इससे नाराज प्रबीर ने कहा, ‘धोनी को अगर चांद चाहिए तो चांद लाकर दिया जाएगा?