Last Updated: Friday, June 15, 2012, 00:45
पोजनान : यूरो कप 2012 के ग्रुप सी के मैच में क्रोएशिया ने इटली को ड्रॉ पर रोकते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया। आंद्रिया पिलरे के फ्री किक पर किये गये खूबसूरत गोल की मदद से इटली ने आज यहां मध्यांतर तक क्रोएशिया पर 1-0 की बढ़त बना ली थी।
इसके बाद क्रोएशिया के मारियो मांजुसिक ने भी देर से ही सही लेकिन 72 वें मिनट में अहम गोल दागकर मुकाबले को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। इटली ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये लेकिन उसे पहले गोल के लिये 39 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। इटली को 25 गज की दूरी पर फ्री किक मिली। विश्व कप 2006 की चैंपियन टीम के प्लेमेकर पिलरें के कोण लेते शाट को रोकने के लिये क्रोएशिया के गोलकीपर स्टाइपी प्लेटिकोसा ने काफी प्रयास किये लेकिन वह इसमें नाकाम रहे।
इटली के लिये यह मैच काफी महत्वपूर्ण था क्योंकि पहले मैच में उसने स्पेन से 1-1 से ड्रा खेला था। दूसरी तरफ क्रोएशिया ने आयरलैंड को 3-1 से हराया था। इटली को पहले ही बढ़त मिल जाती लेकिन प्लेटिकोसा ने क्लाउडियो मार्चिसियो के दो बहुत अच्छे प्रयास नाकाम कर दिये थे। वहीं अब इस मैच के बाद ग्रुप सी में क्रोएशिया चार अंक के साथ शीर्ष पर है और इटली दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 15, 2012, 00:45