Last Updated: Friday, June 15, 2012, 00:45
यूरो कप 2012 के ग्रुप सी के मैच में क्रोएशिया ने इटली को ड्रॉ पर रोकते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया। आंद्रिया पिलरे के फ्री किक पर किये गये खूबसूरत गोल की मदद से इटली ने आज यहां मध्यांतर तक क्रोएशिया पर 1-0 की बढ़त बना ली थी।