गावस्कर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

गावस्कर को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान और महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर को बुधवार को बीसीसीआई के प्रतिष्ठित कर्नल सीके नायुडू लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।

तेंदुलकर को टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के लिए सम्मानित किया गया।

कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 201-12 सत्र में सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर के लिए ‘पाली उमरीगर पुरस्कार’ से नवाजा गया।

इसके साथ ही कोहली का नाम तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ जैसे विशिष्ट खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गया जिन्होंने इससे पहले साल के सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर का पुरस्कार जीता है। कोहली को एक चमचमाती ट्राफी और पांच लाख रुपए का चेक सौंपा गया।

अगस्त में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से पहले संन्यास लेने वाले वीवीएस लक्ष्मण को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले डेढ़ दशक में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 23:46

comments powered by Disqus