Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 14:38

कोलम्बो : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने खराब फॉर्म से गुजर रहे मध्यम गति के तेज गेंदबाज जहीर खान का बचाव करते हुए उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से की है। धौनी ने कहा कि जहीर भारतीय गेंदबाजी के सचिन तेंदुलकर हैं।
धौनी ने ट्वेंटी-20 विश्व कप के अंतर्गत इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, जहीर पिछले कुछ मैचों में प्रभावशाली नहीं रहे लेकिन ऐसी परिस्थितियों में अन्य गेंदबाजों को जिम्मेदारी सम्भालनी होती है। मुझे लगता है कि वह किसी भी समय फॉर्म में लौट सकते हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में जहीर बेअसर रहे थे और तीन ओवर में 32 रन लुटाए थे। धौनी ने कहा कि जहीर भारतीय गेंदबाजी के सचिन तेंदुलकर हैं।
बकौल धौनी, मेरे लिए जहीर भारतीय गेंदबाजी के सचिन तेंदुलकर हैं। वह कई वर्षों से भारतीय गेंदबाजी की अगुआई कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 22, 2012, 18:45