चीन के कोच बनना चाहते हैं माराडोना

चीन के कोच बनना चाहते हैं माराडोना

बीजिंग : चीन के सरकारी मीडिया का कहना है कि अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना चीन के कोच बनना चाहते हैं जहां क्लब अंतरराष्ट्रीय सितारों की सेवायें लेने के लिये भारी रकम चुकाने को तैयार हैं ।

वेबसाइट के अनुसार माराडोना आठ दिवसीय चैरिटी दौरे पर सोमवार को यहां पहुंचे । चाइना डेली ने उनके हवाले से कहा ,‘ मैं चीन के फुटबाल के विकास में मदद करना चाहता हूं ।’ माराडोना की हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के क्लब अल वस्ल के मैनेजर पद से छुट्टी हुई है ।

First Published: Wednesday, August 15, 2012, 15:02

comments powered by Disqus