Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 15:36
दिग्गज फुटबालर डिएगो माराडोना का जादू बुधवार को केरल के फुटबाल प्रेमियों पर उस समय सिर चढ़कर बोला जब माराडोना ने यहां खचाखच भरे जवाहर स्टेडियम में अपने खेल से सभी को रोमांचित कर दिया। विश्व प्रसिद्व फुटबालर माराडोना ने इस दौरान अपने पैरों और हेडर की मदद से फुटबाल कौशल दिखाए।