Last Updated: Saturday, November 10, 2012, 21:27
पुणे : केधार जाधव ने उत्तर प्रदेश की गेंदबाजी का कत्लेआम मचाते हुए 312 गेंद में 327 रन की पारी खेली जिससे महाराष्ट्र ने रणजी ट्राफी क्रिकेट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन शनिवार को पांच विकेट पर 738 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दिन का खेल खत्म होने पर रोहित मोटवानी 242 गेंद में 21 चौकों की मदद से 146 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरे छोर पर निखिल परादकर एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
शनिवार सुबह 102 रन से आगे खेलने उतरे जाधव ने क्रीज पर कुल 524 मिनट बिताए और इस दौरान 54 चौके और दो छक्के जड़े।
मेजबान टीम आज तीन विकेट पर 339 रन से आगे खेलने उतरी। जाधव ने मोटवानी के साथ पांचवें विकेट के लिए 314 जबकि अंकित बावने (141 गेंद में 78 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 231 रन की साझेदारी की।
उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों की मजबूरी का अंदाजा इस बात से लगता है कि सभी प्रमुख गेंदबाजों ने 100 से अधिक रन खर्च किए। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 51 ओवर में 233 रन देकर तीन विकेट हासिल किया जिसमें जाधव का विकेट भी शामिल है।
तेज गेंदबाज इम्तियाज अहमद ने 40 ओवर में 186 रन खर्च किए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 10, 2012, 21:26