ज्वाला ने लोकप्रियता में साइना को पीछे छोड़ा

ज्वाला ने लोकप्रियता में साइना को पीछे छोड़ा

कोलकाता : भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा लोकप्रियता सूची में अपनी साथी खिलाड़ी साइना नेहवाल को पीछे छोड़कर भारतीय बैडमिंटन की नयी सनसनी बन गयी हैं । सर्च इंजन गूगल के सर्वे ने इसका खुलासा किया । वर्ष 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की युगल चैम्पियन को साइना के तुलना में 80 हिट्स मिले जबकि साइना के 64 हिट्स रहे जिन्हें लंदन ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है ।

पिछले सात दिन में दोनों भारतीयों की तुलना ‘गूगल इनसाइट फार सर्च’ का इस्तेमाल कर किये जाने वाले सर्वे में की गयी है । लेकिन ओवरआल टेनिस महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा ‘नेटीजन’ की पहली पसंद है जिन्हें सबसे ज्यादा 84 हिट्स मिले हैं ।

जब भारतीय टेनिस टीम के अन्य सदस्य लिएंडर पेस, महेश भूपति, रोहन बोपन्ना, सोमदेव देववर्मन और विष्णु वर्धन से उनकी तुलना की गयी तो सानिया सबसे लोकप्रिय निकली । सानिया ने ज्वाला को 51 . 31 के अंतर से पछाड़ा । (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 19, 2012, 20:51

comments powered by Disqus