Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 08:04

नई दिल्ली : मुम्बई के पुलिस उपायुक्त (एसीपी) इकबाल शेख ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सहमालिक और फिल्म स्टार शाहरुख खान ने बुधवार रात नशे की हालत में वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी। शेख ने एमसीए अधिकारियों और शाहरुख के बीच हुई तकरार में बीचबचाव का काम किया था। शेख ने गुरुवार को कहा कि शाहरुख नशे में थे। उनके मुंह से शराब की बू आ रही थी लेकिन वह शराब बाहर से पीकर आए थे। वह नशे की हालत में एमसीए और बीसीसीआई अधिकारियों को धमकी दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को अपशब्द भी कहे थे।
वहीं, एमसीए अधिकारियों के साथ झगड़े और मारपीट मामले में में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने कहा कि वे जांच में सीसीटीवी की फुटेज लेंगे और इसे देख रहे हैं। पुलिस ने कहा कि घटना के समय शाहरूख के साथ मोरानी ब्रदर्स भी मौजूद थे। शिकायत में शाहरुख खान के नशे में होने की बात कही गई है।
नाइटराइडर्स द्वारा मुम्बई इंडियंस को हराने के बाद शाहरुख की बीसीसीआई और एमसीए अधिकारियों के साथ कहासुनी हुई थी। शाहरुख और उनके साथी पुरस्कार वितरण समारोह स्थल के पास जाकर जीत का जश्न मनाना चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया। शाहरुख का गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया, जब एमसीए अधिकारियों ने फ्लड लाइट बुझा दी।
शेख, जो कि एमसीए प्रबंधन समिति के सदस्य भी हैं, उस समय मैदान में मौजूद थे। वह तेजी से घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति को खराब होने से बचाया। शेख ने कहा कि मैं शाहरुख को बाहर लेकर गया क्योंकि हालात खराब हो रहे थे। बातचीत के दौरान शाहरुख एमसीए और बीसीसीआई अधिकारियों को गालियां दे रहे थे। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि किस बात ने शाहरुख का पारा चढ़ाने का काम किया, शेख ने कहा कि हमें इस बात से मतलब नहीं कि शाहरुख को किस बात पर गुस्सा आया। हमें इस बात से मतलब है कि यह घटना स्टेडियम के अंदर हुई। इस घटना से नाराज एमसीए शाहरुख पर वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के बारे में सोच रहा है।
वहीं, आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा है कि इस सम्बंध में हालांकि अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है और कोई भी फैसला लेने से पहले वह दोनों पक्षों से बात करना चाहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रमुख राजीव शुक्ला ने गुरुवार को कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स के सहमालिक और फिल्म स्टार शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर रोक सम्बंधी फैसला सभी पक्षों की राय जानने के बाद ही लिया जा सकेगा। शुक्ला ने कहा कि शाहरुख पर प्रतिबंध को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया जा सका है। शुक्ला ने कहा कि इस मामले में एमसीए और फ्रेंचाइजी से रिपोर्ट मांगी गई है।
वहीं, विलासराव देशमुख ने कहा कि मामला गंभीर है और बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा। गौर हो कि शाहरूख खान स्टेडियम में एमसीए सदस्यों से उलझ गए थे और कथित तौर पर मारपीट की थी। हालांकि उनके एमसीए में आजीवन प्रतिबंध को लेकर उलझन बना हुआ है। पहले यह कहा जा रहा था कि एमसीए स्टेडियम में शाहरूख पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि एमसीए सदस्यों ने मुम्बई के मैरीन ड्रॉइव पुलिस स्टेशन में शाहरुख के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया है। सदस्यों का कहना है कि शाहरुख ने बुधवार को स्टेडियम में उनके साथ बदसलूकी की थी। शाहरुख पर एक सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी करने और उसे धक्का देने का आरोप है। आरोप यह भी है कि इस मामले में जब एमसीए अधिकारियों ने दखल दिया तब शाहरुख ने उन्हें अपशब्द कहे थे।
First Published: Thursday, May 17, 2012, 18:08