Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 13:40
नई दिल्ली : भारतीय हॉकी टीम को पहले से अधिक ‘हॉकी फिट’ बताते हुए टीम के फिजियोथेरेपिस्ट डेविड जान ने कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर को लक्ष्य करके शुरू किए गए उनके रूटीन से टीम के फिटनेस स्तर में काफी सुधार आया है।
पिछले साल जुलाई में टीम से जुड़े ऑस्ट्रेलिया के इस फिजियो ने कहा, ‘मैं जब भारतीय टीम से जुड़ा, तभी से ओलंपिक क्वालीफायर को लक्ष्य बनाकर अभ्यास कर रहे हैं। पहले भारतीय टीम हॉकी पर केंद्रित अभ्यास नहीं करती थी लेकिन अब टीम अधिक ‘हॉकी फिट’ है ।’’ उन्होंने बताया कि यहां चल रहे अभ्यास शिविर में खिलाड़ियों को हॉकी पर केंद्रित अभ्यास कराया जा रहा है।
मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम पर अभ्यास सत्र के बाद डेविड ने पत्रकारों से कहा, ‘पहले खिलाड़ी आम रनिंग, स्ट्रेचिंग ही करते थे लेकिन अब हॉकी पर आधारित अभ्यास हो रहा है। मसलन डिफेंडर के लिए अलग ड्रिल है और फारवर्ड के लिए अलग। दौड़ के तरीके अलग अलग हैं।’ यह पूछने पर कि क्या भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस के स्तर से वह संतुष्ट हैं, उन्होंने कहा कि सुधार तो हुआ है लेकिन अभी भी काफी गुंजाइश है।
उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन महीने में अधिक फिटनेस समस्याएं नहीं हुई है। खिलाड़ियो को दमखम पर मेहनत करनी होगी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी, हालैंड के मुकाबले में हम इस मामले में काफी पीछे हैं। यह तीन महीने में नहीं सुधरेगा बल्कि इसमें एक साल लगेगा।'
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 19:11