टेनिस: सेरेना,शारापोवा तीसरे दौर में - Zee News हिंदी

टेनिस: सेरेना,शारापोवा तीसरे दौर में

मियामी:  अमेरिका की सेरेना विलियम्स, बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स और रूस की मारिया शारापोवा सोनी एरिक्सन ओपन टूर्नामेंट के एकल स्पर्धा के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।

 

महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, 10वीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने गुरुवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के दूसरे दौर के मुकाबले में वाइल्डकार्ड के जरिए प्रवेश करने वाली चीन की झांग शुआई को 6-2, 6-3 से हरा दिया।

 

पांच बार की चैम्पियन सेरेना इस वर्ष जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम के बाद से पहली बार कोर्ट पर उतरी हैं। सेरेना ने वर्ष 2002, 03, 04, 07 और 2008 में इस खिताब पर कब्जा किया है।

 

अगले दौर में सेरेना का सामना 21वीं वरीयता प्राप्त इटली रोबर्टा विंसी से होगा। विंसी ने बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा को 7-5, 6-1 से से मात दी। विश्व की पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी क्लाइस्टर्स ने 14वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी की जूलिया जॉर्जेस को 6-2, 7-5 से शिकस्त दी।

 

एक अन्य मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में इजराइल की शहर पीर को 4-6, 6-3, 6-3 से पराजित किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 23, 2012, 10:04

comments powered by Disqus