Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 21:01

नई दिल्ली : डेनमार्क ओपन में खिताबी जीत की बदौलत भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल आज जारी ताजा विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से तीसरे स्थान पर पहुंच गयीं। लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी अब अपनी दूसरी रैंकिंग को दोबारा हासिल करने से केवल एक कदम दूर है क्योंकि मौजूदा फ्रेंच ओपन में सेमीफाइनल स्थान उन्हें ओलंपिक चैम्पियन लि जुएरूई को दूसरे स्थान से हटाने में मदद करेगा।
22 वर्षीय सायना आज थाईलैंड की सैपसीरी ताईरतनचाई पर 21-16, 21-13 की आसान जीत से फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं। सेमीफाइनल के लिये उनकी भिड़ंत सातवीं वरीय रातचानोक इंतानोन से हो सकती है। साइना से फ्रेंच ओपन जीतने की उम्मीद की जा रही है और अगर वह (80361-7444) सेमीफाइनल में पहुंच जाती हैं तो उन्हें 6420 अंक मिलेंगे जो उन्हें जुएरूई (85926-7153) के रैंकिंग अंक से आगे पहुंचने और अपना दूसरा स्थान दोबारा हासिल करने के लिये काफी होगा।
सायना ने सिंगापुर, इंडोनेशिया, हांगकांग के अलावा इंडियन ग्रां प्री और राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक की मदद से अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग दिसंबर 2010 में हासिल की थी। अन्य खिलाड़ियों में पारूपल्ली कश्यप भारतीय पुरूष बैडमिंटन खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 22वें स्थान पर काबिज हैं। वह दो स्थान गंवा बैठे हैं क्योंकि वह डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में नहीं खेले थे। अजय जयराम एक पायदान के सुधार से 26वीं रैंकिंग पर पहुंच गए जबकि सौरभ वर्मा ने दो पायदान के फायदे से 30वें स्थान पर हैं। आरएमवी गुरुसाईदत्त 43वीं रैंकिंग पर काबिज हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 21:01