Last Updated: Wednesday, November 16, 2011, 10:50

चंडीगढ़ : यहां चल रहे कबड्डी विश्व कप पर डोपिंग का साया गहराता जा रहा है। आयोजकों ने आज डोप टेस्ट के लिए नमूने देने से इनकार के बाद अमेरिकी टीम पर प्रतिबंध लगा दिया।
इसके अलावा अब डोपिंग के दोषियों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है जिससे आयोजक और पंजाब खेल विभाग विकट स्थिति में फंस गया है। तीन सप्ताह का यह टूर्नामेंट एक नवंबर से शुरू हुआ था।
आयोजन समिति के सचिव और भारत के पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह ने कहा, चार खिलाड़ियों ने नमूने देने से इनकार कर दिया। नियमों के अनुसार उन्हें पॉजीटिव माना जाएगा। अमेरिकी खिलाड़ियों ने होशियारपुर में डोप टेस्ट के लिए नमूने देने से इनकार कर दिया था। परगट ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है और वे टूर्नामेंट में आगे भाग नहीं ले सकेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 16, 2011, 16:22