Last Updated: Monday, February 27, 2012, 05:36
दुबई : विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त और गत चैम्पियन सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक दुबई चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त हैं। जोकोविक का कहना है कि इससे पहले उन्होंने इस टूर्नामेंट में जब-जब हिस्सा लिया उनमें उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
एटीपी दुबई चैम्पियनशिप का आयोजन 27 फरवरी से तीन मार्च के बीच दुबई में होगा। इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन जीतकर करियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाले जोकोविक जनवरी के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक जोकोविक ने कहा, मैं इस सप्ताह खेलने के लिए तैयार हूं। मैंने दुबई में हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय है कि जोकोविक ने यहां पिछले तीन खिताब जीते हैं।
बकौल जोकोविक, पिछले कुछ वर्षो में मैंने यहां कई सफलताएं अर्जित की है। इसी कारण मुझे अपने ऊपर पिछली बार की तरह अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है। जोकोविक टूर्नामेंट के प्रबल दावेदार हैं। यदि जोकोविक इस बार भी इस खिताब पर कब्जा करते हैं तो वह लगातार चार बार एटीपी वर्ल्ड टूर-500 खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 27, 2012, 11:06