Last Updated: Wednesday, August 28, 2013, 18:36
अमेरिकी ओपन के दूसरे दिन पहले चरण में सर्वोच्च विश्व वरीय सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस को आसानी से हरा दिया, जबकि पूर्व चैम्पियन आस्ट्रेलियाई समांथा स्टोसुर को गैरवरीय नवोदित अमेरिकी खिलाड़ी विक्टोरिया डुवल ने चौंकाते हुए पहले चरण में मात दे दी।