Last Updated: Friday, May 10, 2013, 22:26

दोहा : भारत की कृष्णा पूनिया आईएएएफ डाइमंड लीग के शुरुआती चरण की महिला चक्का फेंक स्पर्धा में शुक्रवार को अंतिम स्थान पर रहीं।
सत्र के पहले बड़े वैश्विक टूर्नामेंट में नौ खिलाड़ियों के बीच 55.80 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पूनिया क्वालीफिकेशन राउंड की बाधा को भी पार नहीं कर पाई।
पूनिया ने 55.80 मीटर की थ्रो के साथ शुरुआत की जबकि उनका दूसरा प्रयास फाउल रहा। तीसरे प्रयास में पूनिया ने 55.68 मीटर की दूरी नापी जो उन्हें फाइनल में जगह दिलाने लिए काफी नहीं था। राष्ट्रीय रिकार्ड धारक पूनिया का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन 64.76 मीटर है।
ओलंपिक चैम्पियन क्रोएशिया की सांद्रा पर्कोविच ने 68.23 मीटर के मीट रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। लिथुआनिया की जिनैदा सेंड्राइट (63.92 मीटर) दूसरे जबकि जर्मनी की अन्ना रूह (63. 01 मीटर) तीसरे स्थान पर रही।
पुरुषों की गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकार्ड धारक ओम प्रकाश करहाना 18.43 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ नौ प्रतिभागियों में आठवें स्थान पर रहे। अमेरिका के विश्व इंडोर चैम्पियन रेयान विटिंग ने 22.28 मीटर के प्रयास के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 10, 2013, 22:26