Last Updated: Monday, August 6, 2012, 16:29
भारत के विकास गौड़ा लंदन ओलम्पिक की चक्का फेंक स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं। गौड़ा ने सोमवार को आयोजित क्वालीफिकेशन दौर के दूसरे प्रयास में 65.20 मीटर चक्का फेंककर इस दौर के पूरा होने से पहले ही फाइनल में जगह पक्की की।