Last Updated: Saturday, October 8, 2011, 10:24
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और बंगाल टाइगर सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिए जाने की वकालत की है. उनका मानना है कि ऐसा नहीं करने से भारत के लिए फिर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. गांगुली ने साफ कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया सीरिज़ से पहले महेंद्र सिंह धोनी को आराम नहीं दिया गया तो भारतीय टीम का वहां भी वही हाल होगा जो इंग्लैंड दौरे में हुआ था.
सौरभ गांगुली ने कहा कि लगातार खेलने से धोनी थके हुए लग रहे हैं. उनके मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे में खिलाड़ियों और खासकर कप्तान का तरोताजा रहना जरूरी है.
गांगुली ने एक बांग्ला चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "भारत से बाहर कप्तानी की असल परीक्षा होती है लेकिन अब समय आ गया है कि धोनी को आराम दिया जाए. धोनी ने काफी अधिक क्रिकेट खेला है. वह क्रिकेट के प्रत्येक स्वरूप में खेल रहे हैं. अब कुछ आराम की जरूरत है."
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 8, 2011, 15:54