नडाल को खिताब, अजारेंका ने सेरेना को हराया

नडाल को खिताब, अजारेंका ने सेरेना को हराया

सिनसिनाटी : राफेल नडाल ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरूष एकल का खिताब जीता लेकिन सेरेना विलियम्स फाइनल में विक्टोरिया अजारेंका से हार गयी। नडाल ने फाइनल में अमेरिका के जान इसनर को संघषर्पूर्ण मुकाबले में 7-6, 7-6 से हराया। उन्होंने इससे पहले मांट्रियल में खिताब जीता था। यह पहला अवसर है जबकि नडाल ने लगातार दो हार्डकोर्ट टूर्नामेंट जीते।

इससे वह अमेरिकी ओपन में खिताब के प्रबल दावेदार बन गये हैं। शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना को हालांकि महिला एकल में अमेरिकी ओपन से पहले करारा झटका लगा। दूसरे नंबर की अजारेंका ने फाइनल में उन्हें 6-2, 2-6, 7-6 से हराया। इससे सेरेना का पिछले 14 मैच से चला आ रहा विजय अभियान भी थम गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 19, 2013, 19:34

comments powered by Disqus