नेहरू कप : कल मालदीव से भिड़ेंगे भारतीय धुरंधर

नेहरू कप : कल मालदीव से भिड़ेंगे भारतीय धुरंधर

नेहरू कप : कल मालदीव से भिड़ेंगे भारतीय धुरंधर नई दिल्ली : भारतीय टीम ने नेहरू कप फुटबाल टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में सीरिया को आसानी से हरा दिया था लेकिन कल यहां मालदीव के खिलाफ होने वाले मैच में उसकी कड़ी परीक्षा होगी जो आत्मविश्वास से लबरेज है।

दोनों टीमें पिछली बार दिसंबर में सैफ कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने सामने हुई थीं जिसमें भारत ने 3-1 की आसान जीत दर्ज की थी लेकिन कल नेपाल के खिलाफ दबदबे वाले प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि मालदीव ने अपने खेल में काफी सुधार किया है।

हालांकि शनिवार को इस मैच में दर्शकों की मौजूदगी काफी कम थी लेकिन मालदीव ने अपने प्रदर्शन से भारत के नए कोच विम कोवरमैन्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। हालैंड के कोवरमैन्स अपने सहयोगी स्टाफ के साथ स्टेडियम में मैच देखने गए थे ताकि अगली प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदानी प्रदर्शन का आकलन किया जा सके।

मैच के पहले हाफ में ही कोवरमैन्स ने अपनी राय बना ली विशेषकर मालदीव के कप्तान अशफाक अली के बारे में जो हर समय काफी सतर्क था और सजगता से टीम की अगुवाई कर रहा था।

सीरिया के खिलाफ बारिश के कारण भारतीय टीम पिछले एक महीने में कोवरमैन्स के सिखाए गए कौशल का प्रदर्शन नहीं कर सकी थी। लेकिन कोच मैच के परिणाम से काफी प्रभावित थे जिसमें भारत ने सीरिया को 2-1 से पराजित किया था।

कोवरमैन्स हालांकि अब सीरिया के बारे में सोचने के बजाय अगले मैचों पर ध्यान लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, सीरिया के खिलाफ मैच इस समय बीती बात हो गया है। मालदीव की टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो काफी अंतर ला सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 17:35

comments powered by Disqus