Last Updated: Monday, August 6, 2012, 17:31

नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन भारत इस बार नेहरू कप फुटबाल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 22 अगस्त को सीरिया के खिलाफ करेगा। यह मैच जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और सीरिया के अलावा इस टूर्नामेंट में कैमरून, नेपाल और मालदीव की टीमें भाग लेंगी। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अनुसार यह 12 दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट राउंड रोबिन आधार पर खेला जाएगा तथा प्रत्येक टीम एक दूसरे से भिड़ेगी।
चोटी पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी जो दो सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय फुटबालर अभी बेंगलूर के केएसएफए स्टेडियम में अभ्यास शिविर में भाग ले रहे हैं।
First Published: Monday, August 6, 2012, 17:31