Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 07:24
कराची : सानिया मिर्जा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ खेलने की पेशकश ठुकरा दी है। कुरैशी ने पहले भी कई बार भारतीय टेनिस स्टार के साथ खेलने की इच्छा जताई है।
सानिया फिलहाल भारत के महेश भूपति के साथ खेलती है जो मिश्रित युगल रैंकिंग में 15वीं पायदान पर हैं। ऐसाम अब चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा के साथ मिश्रित युगल खेलते हैं।
युगल रैंकिंग में आठवें स्थान पर काबिज सानिया ने ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ से कहा, मैं ग्रैंडस्लैम में भूपति के साथ अच्छा खेल रही हूं और मुझे नहीं लगता कि फिलहाल कुछ बदलने की जरूरत है। उसने कहा, ऐसाम के साथ खेलना फिलहाल संभव नहीं है। पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से विवाह करने वाली सानिया ने पाकिस्तान टेनिस महासंघ के बुलावे के बावजूद निकट भविष्य में वहां खेलने की संभावना से इनकार किया। पीटीएफ चाहता है कि सानिया या तो पाकिस्तान में नुमाइशी मैच खेले या कोचिंग दे।
सानिया ने कहा, पाकिस्तान में चैरिटी मैच खेलने के लिये मैने भारी भरकम फीस नहीं मांगी है लेकिन पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट नहीं हो रहे हैं तो मेरे खेलने की भी कोई संभावना नहीं है।
व्यस्त कार्यक्रम के चलते सानिया ने निकट भविष्य में पाकिस्तान जाने की संभावना से भी इनकार किया। सानिया को तीन महीने बाद होने वाले लंदन ओलंपिक में खेलने के लिये 11 जून की कटआफ तारीख तक शीर्ष 10 में रहना होगा।
अपने कैरियर और जीवन के अहम मुकाम पर किताब लिख रही सानिया ने कहा, टेनिस और सर्जरी जीवन में काफी कुछ ले लेते हैं। मैने साल की शुरूआत में महसूस किया कि एकल और युगल में साथ खेलना संभव नहीं है। जब से मैने एकल खेलना छोड़ा है, युगल में मेरा प्रदर्शन बेहतर हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 12:54