Last Updated: Saturday, December 22, 2012, 15:49

मुंबई : पाकिस्तान के खिलाफ आगामी क्रिकेट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चयन रविवार को यहां चयनकर्ताओं की बैठक में होगा जबकि सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक दिवसीय टीम में चयन के लिए खुद को उपलब्ध बताया है।
इंग्लैंड के हाथों टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयन समिति की कल पहली बैठक होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मैच 25 और 28 दिसंबर को क्रमश: बेंगलूर और अहमदाबाद में होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ फिलहाल टी-20 श्रृंखला खेल रही टीम में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।
वनडे टीम के चयन पर सभी की नजरें हैं क्योंकि अपुष्ट खबरों के मुताबिक तेंदुलकर ने चेन्नई में 30 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए खुद को उपलब्ध बताया है।
तेंदुलकर ने आखिरी वनडे एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जब उन्होंने सौ शतक पूरे किए थे। वह पिछले कुछ साल से अपनी मर्जी से वनडे क्रिकेट कम खेलते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में खराब फार्म के बाद अब वह वनडे क्रिकेट के जरिए अपनी खोई लय हासिल करना चाहते होंगे।
दूसरा वनडे तीन जनवरी को कोलकाता में और तीसरा छह जनवरी को दिल्ली में होगा। तीन मैचों की श्रृंखला के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। इंग्लैंड टीम क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के बाद भारत लौटेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच 11 जनवरी को राजकोट में, दूसरा 15 जनवरी को कोच्चि, तीसरा 19 जनवरी को रांची, चौथा 23 जनवरी को मोहाली और पांचवां 27 जनवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा। चयन बैठक में कप्तानी के मसले पर भी बात की जाएगी । वैसे वनडे क्रिकेट में सफलता के प्रतिशत को देखते हुए धोनी की कप्तानी को कोई खतरा नहीं लगता।
जहीर खान फिटनेस समस्याओं और खराब फार्म से जूझ रहे हैं। वह इंदौर में आज से मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी मैच में मुंबई के लिए खेल रहे हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 मैच नहीं खेले लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 22, 2012, 15:49