पाक कोच की दौड़ में वाटमोर, रोड्स - Zee News हिंदी

पाक कोच की दौड़ में वाटमोर, रोड्स

लाहौर : श्रीलंका की विश्व चैम्पियन टीम के कोच रहे डेव वाटमोर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ ने यह जानकारी दी।

 

अशरफ ने कहा कि जहां तक कोचों की निुयक्तियों का सवाल है, वाटमोर और रोड्स के नाम पर विचार किया जा रहा है। वाटमोर के नाम पर मुख्य कोच के लिए विचार किया जा रहा है जबकि रोड्स क्षेत्ररक्षण कोच बनने की दौड़ में हैं।

 

वाटमोर 2008 में भी पाकिस्तान का मुख्य कोच बनने की दौड़ में शामिल थे लेकिन तब यह पद उनके हमवतन ऑस्ट्रेलियाई ज्यौफ लासन को सौंपा गया था। रोचक बात यह है कि फिलहाल अंतरिम कोच की भूमिका निभा रहे मोहसिन खान भी इस पद का स्थायी तौर पर स्वीकार करने को तैयार हैं लेकिन पीसीबी की शर्तों का अध्ययन करने के बाद। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 19:19

comments powered by Disqus