Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 03:23
लाहौर : पाकिस्तानी क्रिकेट कोच डेव वाटमोर ने बांग्लादेश की टीम के टूर स्थगित करने पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वह खुद पाकिस्तान में रह रहे हैं और उन्हें सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है।
पाकिस्तान की तीन साल में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी करने की उम्मीद पिछले हफ्ते ही टूट गयी थी जब बांग्लादेश में उच्च न्यायालय ने राष्ट्रीय टीम के दौरे को सुरक्षा कारणों से चार हफ्ते के लिये स्थगित करने का आदेश दिया था।
वाटमोर ने पत्रकारों से कहा, मुझे लगता है कि लोगों को हजारों मील दूर बैठकर ही पाकिस्तान में सुरक्षा के बारे में राय नहीं बनानी चाहिए और न ही फैसला करना चाहिए।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान में सुरक्षा के बारे में एक आम राय बन गयी है लेकिन मुझे लगता है कि लोगों को देश में आकर खुद जमीनी हकीकत को देखना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 08:53