पीएसी ने कलमाड़ी को किया दोषारोपित

पीएसी ने कलमाड़ी को किया दोषारोपित

मुंबई : महाराष्ट्र विधायिका की लोक लेखा समिति (पीएसी) ने पुणे में 2008 में राष्ट्रमंडल युवा खेलों के आयोजन में अनियमतिता के लिए भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को दोषारोपित किया है। इसमें राज्य सरकार से उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने को कहा गया है।

राज्य विधानसभा में आज पेश की गयी पीएसी रिपोर्ट में सरकार से यह भी कहा गया है कि वह तीन माह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट समिति को पेश करे। पीएसी के अध्यक्ष गिरीश बापट (भाजपा) ने कहा कि कलमाड़ी ने आयोजन समिति के अध्यक्ष और ललित भनोट ने सदस्य सचिव के रूप में आपात व्यय के लिए 32.95 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मांगी। यह 425.50 करोड़ रूपये के कोष के अलावा राशि थी।

राज्य सरकार ने आपात कोष के लिए तीन किस्तों में 32.95 करोड़ रुपये जारी किए। इस राशि में से खेल एवं युवा सेवाओं के निदेशालय ने 25.12 करोड़ रुपये आयोजन समिति के पास भेज दिये। शेष बची हुई 7.83 करोड़ रूपये की राशि में से निदेशालय ने 4.36 करोड़ रूपये व्यय किये। 3.47 करोड़ रुपये सरकारी खजाने में जमा करवाने के बजाय उसने इस राशि को गैर कानूनी ढंग से अपने पास रख लिया। बापट ने कहा कि 25.12 करोड़ रुपये की राशि के व्यय का ब्यौरा, जिसमें बिल एवं रसीद शामिल हैं, मुहैया नहीं कराए गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 17, 2013, 20:13

comments powered by Disqus