पेरिस मीट में दौड़ेंगे उसैन बोल्ट

पेरिस मीट में दौड़ेंगे उसैन बोल्ट

पेरिस मीट में दौड़ेंगे उसैन बोल्टमेड्रिड : विश्व के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट ने 6 जुलाई को पेरिस में होने वाले डायमंड लीग मीट में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। ओलम्पिक में छह स्वर्ण पदक जीत चुके बोल्ट ने कहा है कि वह अगस्त में मास्को में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए पेरिस मीट में 200 मीटर स्पर्धा में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

आयोजकों का कहना है कि बोल्ट और फ्रांस के क्रिस्टोफर लेमेट्रे के बीच पेरिस मीट में 200 मीटर स्पर्धा के स्वर्ण के लिए कड़ा मुकाबला होगा। बोल्ट और लेमेट्रे ने 2010 में दक्षिण कोरिया के दाएगू शहर में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में इस स्पर्धा में हिस्सा लिया था, जिसमें बोल्ट ने बाजी मारी थी जबकि लेमेट्रे तीसरे स्थान पर रहे थे।

26 साल के बोल्ट ओलम्पिक इतिहास के एकमात्र ऐसे धावक हैं, जिन्होंने लगातार दो संस्करणों में 100 तथा 200 मीटर का स्वर्ण अपने नाम किया है। बोल्ट ने 2008 के बीजिंग ओलम्पिक और 2012 के लंदन ओलम्पिक में यह कारनामा किया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 13:42

comments powered by Disqus