Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 13:42
विश्व के सबसे तेज धावक जमैका के उसैन बोल्ट ने 6 जुलाई को पेरिस में होने वाले डायमंड लीग मीट में हिस्सा लेने की पुष्टि की है। ओलम्पिक में छह स्वर्ण पदक जीत चुके बोल्ट ने कहा है कि वह अगस्त में मास्को में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए पेरिस मीट में 200 मीटर स्पर्धा में अपनी किस्मत आजमाएंगे।