Last Updated: Monday, August 22, 2011, 04:17

भारत के लिएंडर पेस और महेश भूपति की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सिनसिनाटी में खेले गए वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन टेनिस चैम्पियनशिप का युगल खिताब अपने नाम कर लिया है.
इंडो-एक्सप्रेस के नाम से जानी जानीवाली पेस और भूपति ने रविवार को खेले गए पुरुषों की युगल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में फ्रांस के माइकल लोड्रा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को 7-6(4), 7-6(2) से शिकस्त दी. इसके साथ ही पेस और भूपति ने इस खिताब पर दूसरी बार कब्जा कर लिया है. इससे पहले, पेस और भूपति ने इस खिताब को वर्ष 2001 में जीता था.
पेस और भूपति ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन की जोड़ी को 1-6, 7-6(2), 10-7 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था.
First Published: Monday, August 22, 2011, 09:47