Last Updated: Sunday, August 21, 2011, 06:35

सिनसिनाटी। एटीपी वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी पुरुष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
इंडियन एक्सप्रेस के नाम से मशहूर लिएंडर पेस और महेश भूपति को क्वार्टर फाइनल में वाकओवर मिला जब चेक गणराज्य के थामस बर्डीच और राडेक स्टीपानेक ने दाहिने कंधे की चोट के कारण कोर्ट छोड़ दिया. बर्डीच ने दो बार के चैंपियन रोजर फेडरर को एकल में 6-2, 7-6 से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया था.
तीसरी वरीयता प्राप्त पेस और भूपति का सामना अब गत चैंपियन बॉब और माइक ब्रायन से होगा. इस अमेरिकी जोड़ी ने सातवीं वरीयता प्राप्त मारियुज एफ और मार्सिन एम को 7-6, 7-6 से हराया.
वहीं रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की भारत-पाक जोड़ी को हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ा. बोपन्ना और कुरैशी की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त माइकल लोद्रा और नेनाद जिमोंजिच ने 6-3, 6-2 से मात दी.
बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेटीना के जुआन इग्नासियो चेला और जुआन मोनाको को 6-3, 5-7, 10-4 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था.
First Published: Sunday, August 21, 2011, 12:13