पेस-स्टेपनेक यूएस ओपन के दूसरे दौर में

पेस-स्टेपनेक यूएस ओपन के दूसरे दौर में

न्यूयॉर्क : भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के उनके जोड़ीदार रादेक स्टेपनेक ने अमेरिकी ओपन में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत करते हुए आज यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में जगह बनाई।

पेस और स्टेपनेक की पांचवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने डस्टिन ब्राउन और क्रिस्टोफर कास की गैरवरीय जर्मन जोड़ी को केवल 54 मिनट में 6-3, 6-3 से पराजित किया। उनका अगला मुकाबला क्रोएशिया के इवा कालरेविच और जर्मनी के फ्रैंक मोजेर तथा थामस बेलूची और जाओ साउजा की ब्राजीली जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। पेस और स्टेपनेक शुरू से ही अपनी कम अनुभवी प्रतिद्वंद्वी जोड़ी पर हावी हो गये। उन्होंने अपनी सर्विस पर आसानी से अंक बटोरे जबकि विरोधी टीम की सर्विस तोड़ने में भी परहेज नहीं की। इस पांचवीं वरीय जोड़ी को मैच में दस बार ब्रेक प्वाइंट लेने का मौका मिला जिसमें से तीन बार वे सफल रहे।

दूसरी तरफ जर्मनी की जोड़ी एक बार भी ब्रेक प्वाइंट लेने की स्थिति में नहीं पहुंची। पुरुष युगल में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की आठवीं वरीय जोड़ी को पहले दौर में मैथ्यू एवडेन और बर्नाड टोमिच की आस्ट्रेलियाई जोड़ी से भिड़ना है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 30, 2012, 00:14

comments powered by Disqus