Last Updated: Saturday, September 28, 2013, 19:13

टोक्यो: भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को यहां जिंबाब्वे की कारा ब्लेक के साथ मिलकर लिजेल हबर और हाओ चिंग चान की जोड़ी को हराकर पैन पैसीफिक ओपन का खिताब जीत लिया। यह सानिया का सत्र का चौथा और कुल 18वां युगल खिताब है।
सानिया और कारा की गैरवरीय जोड़ी ने फाइनल में अमेरिका और चीनी ताइपे की जोड़ी को एक सेट से पिछड़ने के बाद एक घंटे और 25 मिनट में 4-6, 6-0, 11-9 से हराया।
पहला सेट गंवाने के बाद सानिया और कारा की जोड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरे सेट में तीन बार विरोधी जोड़ी की सर्विस तोड़कर मैच को सुपर टाईब्रेक में खींच दिया। भारत और जिंबाब्वे की जोड़ी ने सुपर टाईब्रेक मे भी पिछड़ने के बावजूद 11-9 से जीत दर्ज की।
सानिया को मौजूदा सत्र में नियमित साझेदार की तलाश में जूझना पड़ा है। यह उनका चौथा खिताब है जो उन्होंने तीसरी जोड़ीदार के साथ जीता है।
उन्होंने अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ ब्रिसबेन और दुबई में जबकि न्यू हेवन में चीन की झेंग झेई के साथ मिलकर खिताब जीता। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 28, 2013, 19:13